बागेश्वर के काफलीगेर तहसील के कभडा में पेयजल पीटीसी कर्मचारी की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज हो गया है। झिरौली पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि शुक्रवार को वादी पंकज मेहता पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह मेहता निवासी ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर ने थाना झिरौली में तहरीर दी। जिसमें वादी ने अपने पिता नंदन सिंह पुत्र स्वर्गीय हिम्मत सिंह, उम्र 56 वर्ष की हत्या किए जाने की बात कही और शेर सिंह पुत्र बीर सिंह, बलवंत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासीगण ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर पर हत्या करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302/201 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विदित हो कि मृतक का शव गांव के समीप गधेरे से मिला था।