जीएसटी के मानकों में वृद्धि के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका तथा मानक में शिथिलीकरण किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी मानक वृद्धि से महंगाई बढ़ रही है तथा इसका असर व्यापारियों के साथ ही जनता पर पड़ रहा है।
व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरुवार को एसबीआई तिराहे पर केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार के मंत्री व विधायक अपनी सुख सुविधाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। उनके काफिले में प्रशासनिक मशीनरी व्यस्त है तथा एक दौरे पर लाखों रूपये खर्च हो रहे हैं। परंतु सरकार जीएसटी के मानकों में वृद्धि करके जनता व व्यापारियों का शोषण कर रही है। उन्होंने जीएसटी मानक वृद्धि के बजाय मंत्रियों की सुख सुविधाओं में कमी करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जखवाल,जिला महामंत्री अनिल कार्की, नगर महासचिव देव अधिकारी,अनुज साह,पुस्कर किरमोलिया, ललित सिंह,भगवत रावल, कवि जोशी, अक्षित जखवाल, रमेश दानू, दयाल पांडे, भरत रावल,लकी जीना,बबलू जोशी सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।




