logo

फल्यांटी गांव मे रेडक्रॉस सोसायटी ने की आपदा प्रभावित परिवार तक पहुचाई राहत सामग्री

खबर शेयर करें -

फल्यांटी गांव के आपदा प्रभावित श्रमिक की मदद को रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई है। सोसायटी के स्वयंसेवियों ने श्रमिक के क्षतिग्रस्त मकान की छत ढकने को तिरपाल उपलब्ध कराया। उसे राशन और अन्य जरुरी सामग्री भी सौंपी गई। श्रमिक का मकान विगत बारह जनवरी को क्षतिग्रस्त हो गया था।

पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान फल्यांटी गांव के दीवान राम के मकान का एक हिस्सा टूट गया था। जिसके बाद प्रभावित परिवार क्षतिग्रस्त मकान के आधे हिस्से में रह रहा है।  रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य श्रमिक के गांव पहुंचे। प्रभावित को कंबल, राशन, हाइजीन किट और छत ढकने के लिए तिरपाल सौंपा। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि संस्था लगातार आपदा प्रभावितों की मदद कर रही है। प्रभावित परिवार को यथासंभव सहायता सामग्री सौंपी गई है।इस दौरान सोसायटी के कोषाध्यक्ष जगदीश उपध्य्याय व सदस्य शंकर पांडेय मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp