नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन रावल की अध्यक्षता में तय हुई भावी कार्ययोजना
बागेश्वर।
नगरपालिका परिषद बागेश्वर के सभासद संगठन की प्रथम बैठक नगरपालिका परिसर स्थित सभासद कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन रावल ने की, जबकि संचालन संगठन के सचिव ललित मोहन तिवारी ने किया।
बैठक की शुरुआत में सचिव तिवारी ने सभी सभासदों का स्वागत करते हुए संगठन की भावी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। इस पर विस्तृत चर्चा के बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
बैठक में नगरपालिका परिषद के सभी 11 वार्डों के सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएँ रखीं। इसमें मुख्य रूप से—
पेयजल व सीवरेज व्यवस्था,
कचरा प्रबंधन और स्वच्छता,
सड़क एवं नाली निर्माण,
स्ट्रीट लाइट और विद्युत आपूर्ति,
यातायात और पार्किंग,
वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी दिक्कतें
शामिल रहीं।
सदस्यों ने तय किया कि इन समस्याओं का संकलन कर संबंधित विभागों को ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि यदि समय पर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी आए। सभासदों ने कहा कि वार्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण और बैठकें होनी चाहिए ताकि जनता की समस्याओं को सीधे संगठन तक पहुँचाया जा सके। साथ ही यह भी तय हुआ कि सभासद संगठन नागरिकों की आवाज़ बनकर प्रशासन पर दबाव बनाएगा।
बैठक के अंत में अध्यक्ष नवीन रावल और सचिव ललित मोहन तिवारी ने सभी सभासदों का आभार जताया और कहा कि संगठन पारदर्शी और सक्रिय तरीके से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में नगरपालिका परिषद के सभी 11 वार्डों के सभासदगण मौजूद रहे।






