logo

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बागेश्वर में भी सड़कों पर लोग उतरे। इस दौरान तहसील परिसर में उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की। कहा कि हिंदुओ पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के बाद उत्पन्न हुई नई परिस्थितियों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बागेश्वर में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश को धार्मिक आधार पर विभाजित करने और हिंदुओं के लिए एक अलग देश बनाने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुकता है, तो हम भी जगह जगह रह रहे बांग्लादेशियो को यहा से भगाने का काम किया जाएगा। हिंदुओं का उत्पीड़न धार्मिक आधार पर हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बांग्लादेश में सर्जिकल स्ट्राइक की भी मांग की। भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के मौजूदा हालात में हस्तक्षेप कर वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोके। उन्होंने हिन्दू मंदिरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की। इस दौरान किशन दानू, शेर सिंह मालडा,विजय परिहार, रोहित पंत, केवलादनंद जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्कूली बच्चों की शैक्षिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा को लेकर सरकार ने दिए कड़े निर्देश
Share on whatsapp