logo

यहां तंत्र विद्या के लिए युवक ने शिवलिंग पर चढ़ाया खून,पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुड़की के जौरासी गांव में एक युवक के द्वारा मंदिर के शिवलिंग पर खून चढ़ाकर अभिषेक करने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।रुड़की पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी युवक इलियास कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि युवक द्वारा धार्मिक स्थल पर जादू टोने को सिद्ध करने के मकसद से अपना खून शिवलिंग के ऊपर चढ़ाया था।पुलिस के द्वारा आरोपी इलियास के खिलाफ धार्मिक भावनाएँ भड़काने के आरोप में विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय में बागेश्वर से सुरेश, गरुड़ से भावना और कपकोट से गीता ने करी जीत हासिल

रुड़की कोतवाली के कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती दिनांक रविवार 1 दिसंबर को को अंकित सैनी पुत्र गोपीचंद सैनी निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की द्वारा सूचना दी की इलियास कुरैशी पुत्र राशिद कुरैशी द्वारा ग्राम जोरासी के शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर अपना खून लगाकर शिवलिंग को अपवित्र कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है।शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में आरोपी के विरुद्ध धारा 298, 299,196(ख) BNS मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।मुकदमा लिखें जाने के बाद धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की गंभीर घटना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी इलियास कुरैशी पुत्र राशिद को ग्राम जोरासी से दबोच कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार हरिद्वार भेज दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हॉट सीट हल्द्वानी नगर निगम के नए मेयर होंगे गजराज बिष्ट, बीजेपी ने नगर निगम में लगाई हैट्रिक

ग्रामीणों के अनुसार घटना रविवार शाम की है, जब एक ग्रामीण ने युवक को धार्मिक स्थल की ओर जाते देखा और उससे कारण पूछा।युवक ने बताया कि उसने अपनी मन्नत पूरी होने के लिए खून चढ़ाया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कि आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।साथ ही,उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।

Share on whatsapp