तीन सुरक्षा कर्मियों में से एक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायल
हरियाणा में कार सवार बदमाशों ने इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी। आज बदमाशों ने बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास उनकी कार पर अंधाधुंध फारिंग कर दी। फायरिंग में नफे सिंह राठी की मौके मौत हो गई। उनके तीन सुरक्षाकर्मियों में से एक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि हमें फायरिंग की घटना की सूचना मिली है। सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमलावर आई-10 कार में सवार होकर आए थे बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास बदमाशों ने नफे सिंह की कार पर फायरिंग कर दी। जिसमें नफे सिंह राठी और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा मैंने अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

