logo

यहां सूटकेस मे प्रेमिका का शव लेकर घूम रहा था प्रेमी,पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में पिरान कलियर के पास सूटकेस में युवती का शव लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। युवक ने बताया कि शव उसकी प्रेमिका का है और वह शव को नहर में फेंकना चाहता था और खुद आत्महत्या करने वाला था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।

हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी गुलशेर कल शाम ज्वालापुर निवासी अपनी प्रेमिका के साथ कलियर स्थित एक होटल में गया। कुछ देर बाद लड़का एक बड़ा सा सूटकेल लेकर बाहर की ओर जाने लगा तो होटल कर्मियों को उस पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खुलवाया तो उसके अंदर युवती का शव मिला। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह पिछले 8 सालों से युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन युवती के परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या की योजना बनाई और कलियर में आकर कमरा लिया। यहां दोनों को जहर खाना था। युवती ने पहले जहर खा लिया और वह मर गई। इसके बाद युवक ने शव को सूटकेस में रखा और होटल से बाहर निकलने लगा। युवक ने बताया कि वह सूटकेस को लेकर नहर के पास जा रहा था। जहां शव को नहर में फेंकने के बाद खुद आत्महत्या करने वाला था।

Leave a Comment

Share on whatsapp