चंपावत जिले की सूखीढाग क्षेत्र के धूरा गजार से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां गुलदार ने रविवार को एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है महिला का नाम चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद बताया जा रहा है
महिला धूरा गजार गांव की रहने वाली है वही घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग व प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई वहीं इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग करी है वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल फैल गई
वही डीएफओ चंपावत आरसी कांडपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है टीम घटनास्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ला रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही करी जाएगी डीएफओ कांडपाल ने बताया वह भी मौके पर पहुंच रहे हैं
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)