logo

यहां गधेरे में मिला किताबों का ढेर,6 से 8 तक के बच्चो को मिलनी थी किताबे

खबर शेयर करें -

मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले का है। असल में ये किताबें कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों को भेजी गई थीं। शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस बोझ से थक गए और जंगल के बीच फेंक कर चलते बने। वैसे तो ये गधेरे पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में बहुतेरे हैं। इनमें ही यहां के लोगों का जीवन निर्भर है। यह गधेरे जब बरसार में उफान पर आते हैं तो कई जिंदगियां लील लेते हैं। इनके जद में आए खेत-खलिहान बर्बाद हो जाते हैं। चंपावत में बच्चों के जीवन की बर्बादी का जिम्मा शिक्षा विभाग ने उठाया है।

बताया जा रहा है कि पाटी विकासखंड के पोखरी क्षेत्र में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग से भेजी गई सैकड़ों किताबें जंगल के बीच एक गधेरे में मिली हैं। पोखरी गांव के मदन सिंह बोहरा ने बताया कि गधेरे में किताबों का बंडल दिखने पर इसकी सूचना विभाग को दी गई। गांव के लोगों ने किताबों के ये बंडल रास्ते तक पहुंचाए, इसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी इन्हें कही अपने साथ ले गए।
जनप्रतिधियों के माध्यम से कहा जा रहा है कि अब इसकी जांच होगी। खैर जांच जब होगी तब होगी लेकिन बच्चो के भविष्य से खेलने वालो पर कार्यवाही कब होगी ये कहा नही जा सकता। वेसे तो एक समग्र जांच इस पहाड़ के जीवन की करनी है। जो कभी नहीं हुई। यहां जो नौकरी पा जा जाते हैं वह मालामाल, जो यहां से एक बार चुनाव जीत जाए उनकी कई पीढिय़ां धन-धान्य से परिपूर्ण और इन पहाड़ों का जो एक-दो बार दर्शन कर जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है। लेकिन ये सभी यहां के वासिंदों का जीवन नरक करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

चंद्रशेखर जोशी

Leave a Comment

Share on whatsapp