बागेश्वर: हैलो बागेश्वर डेस्क नंबर 9412995958 का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया। उन्होंने कहा कि यह जिले के लोगों के लिए अभिनव पहल है। वह घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। इसका सबसे अधिक लाभ स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को मिल सकेगा। उन्हें आवेदन के बाद सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उनकी फाइल कहां, किस स्तर पर है, इसका भी उन्हें पता चल सकेगा।
जिलाधिकारी ने हैलो बागेश्वर हेल्प डेस्क का रीबन काटकर शुभारंभ किया। कहा कि इस नंबर से आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान होगा। साथ ही सरकार की रोजगारपरक योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों की ट्रेकिंग कर उनकी व्यवहारिक समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। उन्हें योजनाओं की भी जानकारी भी मिल सकेगी। लाभार्थियों कि सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा। इसके अलावा विभागीय समस्याएं तथा शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे। उनका समय से निस्तारण होगा।प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन की भी ट्रेकिंग की जाएगी। जिस विभाग या बैंक में वह लंबित है। उसका समाधान किया जाएगा। यह अभी ट्रायल आधार पर संचालित होगा। आम जनमानस का अच्छा रिस्पांस आने पर दिए गए नंबर को टोल फ्री किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ आरसी तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, डीएचओ आरके सिंह आदि उपस्थित थे।