उत्तरकाशी गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है. वहां पर एक यात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 5 से 6 लोग सवार थे. कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है. एसडीआरएफ, 108 पुलिस जवान ,आर्मी ,राजस्व टीम मौके पर मौजूद हैं. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा का आदेश दिया है।
अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ






