logo

चारधाम यात्रा के लिए हेली बुकिंग अक्तूबर तक हुई फुल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड ( देहरादून)-10 में से शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर इस वर्ष अपार उत्साह देखने को मिल रहा है पंजीकरण की संख्या व श्रद्धालुओं के दर्शन का आंकड़ा अपने आप में नया रिकॉर्ड बना रहा है। बात करें हेली बुकिंग की तो मानसून सीजन को छोड़कर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने बाकी सीजन के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो खोल दी थी जिसके बाद अब अक्टूबर महीने तक हेली बुकिंग फुल हो चुकी है । इस पर जानकारी देते हुए युकाडा के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया की मानसून अवधि को छोड़कर पुरी यात्रा सीजन की बुकिंग उनके द्वारा खोल दी गई थी । उसमें सितंबर तक की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं । उन्होंने बताया की अक्टूबर में कुछ सीट बुक हो चुकी है जिसमें जब समय-समय पर कैंसिलेशन होते हैं तो उस कैंसिलेशन की वजह से टिकट उपलब्ध होते हैं । उन्होंने बताया की आईआरसीटीसी की हेलीकॉप्टर वेबसाइट है उसी में इसके टिकट उपलब्ध हैं । इसके अलावा हेलीपैड में जो ऑपरेटर है वह कैंसिलेशन के बाद अगर कोई टिकट उपलब्ध होता है तो वह काउंटर में निर्धारित प्रक्रिया के तहत टिकट मिलता है । उन्होंने कहा की अगर कोई भी अनियमित पाई जाती है तो उसके लिए पुलिस के कांटेक्ट नंबर भी दिए हुए हैं। फेक टिकट ब्लैक मार्केटिंग जैसी गतिविधियों के संबंध में तुरंत शिकायत का दर्ज कर सकते है और कार्रवाई भी होगी कई । उन्होंने बताया इससे पहले भी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Ad
Share on whatsapp