logo

यहां दो दुकानों में लगी भीषण आग,हुआ भारी नुकसान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां तक चौराहे के पास स्थित नया बाजार में रविवार शाम भयंकर आग धधक गई। नया बाजार स्थित बाटा शोरुम के सामने दुकानों में लगी आग मैं शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो दुकानें पूरी तरह खाक हो गई हैं जबकि फायर ब्रिगेड की पहुंचने से पहले ही तीसरी दुकान को भी आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथियां तय

बताया जा रहा है कि बता शोरूम के सामने स्थित दुकान में करीब 8:00 बजे आज की लपटे दिखाई देना शुरू हुई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विशाल रूप लेना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में पूरी दुकान आग की जद में आ गई। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी लगातार फोन किया जाता रहा मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे की देरी के आसपास पहुंची। तब तक दो दुकानें आग में पूरी तरह जल चुकी थी और आग की लपटों ने तीसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली व्यवस्था पर आफ़त, पिटकुल सब-स्टेशन को भारी नुकसान, वैकल्पिक लाइन से चल रही आपूर्ति

आग लगने के कारण बाजार में अपरा तफरी का माहौल है और आग लगने वाली दुकान के आस पास की दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित थे कि आग की लपटे उनकी दुकानों तक न पहुंचे। आज इतनी विकराल थी कि अगल-बगल की दुकानदार बद हवास से दिखाई दिए और वह इस स्थिति में भी नहीं थे कि पानी डालकर आग बुझाई जा सके। खबर लिखी जाने तक आज की लपटे उठाना जारी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में थी।

Share on whatsapp