logo

कार पर गिरा भारी बोल्डर, कार के उड़े परखच्चे, हादसे में एक घायल

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिले के टनकपुर-तवाघाट एनएच पर जा रही कार पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गया। बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एनएचपीसी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।


शनिवार की सुबह एनएचपीसी कर्मी हरीश सिंह थलाल ड्यूटी के लिए धारचूला से तपोवन की ओर जा रहे थे। मल्ला खोतिला के पास अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर कार पर गिर गया। एनएचपीसी कर्मी कार से कूदने के दौरान घायल हो गए। एनएचपीसी कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल हरीश सिंह को सीएचसी धारचूला पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp