logo

स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 391 एएनएम, 18 सितंबर से शुरू होगा वेरिफिकेशन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 391 एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को चयन करने के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के तिथियों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 18 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक वर्षवार अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  फायर व 112 टीम ने नदी में डूब रहे युवक को रेस्क्यू कर नदी से निकाला बाहर

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का सालवार मेरिट के आधार पर परिणाम घोषित किए जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है. जिसके चलते विभाग में लम्बे समय से तमाम संवर्गों में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है. इसी क्रम में एएनएम के खाली पड़े 391 पदों पर जल्द ही तैनाती दी जाएगी. जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. 18 सितम्बर 2024 से शुरू होने जा रहे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों के संलग्न प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांचा जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ सम्बंधित डॉक्यूमेंट्स की दो-दो स्वप्रमाणित फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. ऐसे में चयनित एनएचएम कर्मियों को प्रदेश के तमाम जिलों के अस्पतालो में तैनात किया जाएगा. धन सिंह रावत ने कहा राजकीय चिकित्सालयों में एएनएम की तैनाती होने से स्थानीय स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं, जच्चा-बच्चा के टीकाकरण में तेजी आयेगी. इसके साथ ही सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से जनता के बीच प्रचार-प्रसार हो सकेगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp