logo

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में हेड ब्वाय ऋषभ साह तथा हेड गर्ल कनिष्का रावत को चुना गया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में विद्यार्थी टीम गठित की गई। जिसके लिए हेड ब्वाय ऋषभ साह तथा हेड गर्ल कनिष्का रावत को चुनाव गया। टीम ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की शपथ ली।

प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र की जानकारी दी। विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने को प्रेरित किया। छात्रों को मिली जिम्मेदारी को सराहनीय पहल बताया। कहा कि यह शिक्षा के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक विकास में सहायता करेंगे। टीम में मयंक जोशी, खुशी दानू, विकास दानू, जानवी परिहार, मानवी नगरकोटी, गहना बिष्ट, चंदन परिहार, प्रज्ञा कांडपाल, शिवांगी दानू, नमामि पांडे, नेहा गाढ़िया को भी शामिल किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को गोपनीयता तथा पद के दायित्व की शपथ दिलाई। संचालन महेश पांडे ने किया। इस दौरान मोहन सिंह कुंवर, प्रकश धपोला, मोहिनी पांडे आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp