logo

द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री

खबर शेयर करें -

द कश्मीर फाइल्स कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म में नब्बे के दौर में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स हरियाणा में टैक्स फ्री की गई

फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है और लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स कई सारे विवादों में घिरी हुई थी। विवादों से निकलने के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी 90 के दौर की है जब कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया गया था। उंस वक्त की राजनीति पर भी सवाल खड़े हुए थे। फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में हैं। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय ने किया संकल्प पत्र जारी

Leave a Comment

Share on whatsapp