हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा 2023 अब अपने अंतिम चरण पर है। अंतिम चरण में कावड़ मेला आते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। हरिद्वार के तमाम हाईवे और सड़कें पूरी तरह से कांवड़ियों से भरी हुई हैं। ऐसे में जाम लगने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक रूट और भीड़ बढ़ने पर बनाए गए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्लान फेल होते दिखाई दे रहे हैं। जिस जगह नजर जाती है। वहां कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।
ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। जब कनखल तक कांवड़िए पहुंच गए हैं। पिछले सालों के कांवड़ मेले की बात की जाए तो धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र के आसपास ही कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिला करती थी। लेकिन इस बार कांवड़ मेले में कांवड़ियों की भीड़ कनखल तक पहुंच गई है।
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 551,000 से भी ज्यादा डाक कांवड़ और आठ लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल डाक कांवड़ हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी हैं। वहीं अब तक 3,28,00,000 के करीब कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।