logo

हरक सिंह रावत ने भाजपा छोड़ने की चर्चाओं को बताया अफवाह,वीडियो बयान किया जारी

खबर शेयर करें -

प्रदेश में पिछले कुछ समय से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलें की खबरे चल रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार बहसबाजी जारी है. वही इन तमाम खबरों के बीच हरक सिंह रावत ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन सभी खबरों का खंडन कर दिया है.

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत के नाम को लेकर एक बार फिर राजनीतिक अखाड़ा गर्म है. इस बार बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इस खबर को सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है. खबरों मे 48 घंटों में हरक सिंह के पार्टी छोड़ने की डेडलाइन भी दी जा रही है. वही इन सब खबरों के बीच अब हरक सिंह रावत ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को तथ्य हीन और असत्य बताया है.

मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राजनीतिक रूप से नुकसान करने के लिए उनके खिलाफ ऐसी गलत खबरों को प्रचारित कर रहे हैं. हरक सिंह कहते हैं कि वह ऐसे लोगों और खबरों का खंडन और भर्त्सना करते हैं, जो लोग बिना सत्यता के ऐसी बातों को आगे बढ़ा रहे हैं.

Leave a Comment

Share on whatsapp