logo

हल्द्वानी: पहली बारिश में बड़ा हादसा, कार नहर में बही, 4 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते अधिकांश बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और खतरे की स्थिति बन गई है।

इसी बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। इनमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  18 मासूमों की याद में नम हुई आंखे, हरीश ऐठानी बोले,सरकार क्यों नहीं सीख रही सबक?

नहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि कार देखते ही देखते बह गई, जिससे राहत व बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली व्यवस्था पर आफ़त, पिटकुल सब-स्टेशन को भारी नुकसान, वैकल्पिक लाइन से चल रही आपूर्ति

शहर के अन्य क्षेत्रों—देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव काफी तेज़ हो गया है। प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि नगर निगम की टीमें पूरे शहर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण,ग्रामीणों ने संवाद कर समस्याएं सुनी

प्रशासन की अपील:
शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और विशेष रूप से नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp