गंगोलीहाट के जाखनी 4 साल का बच्चा अपने घर की छत पर बैठा खेल रहा था। तभी गुलदार ने झपट्टा मारकर उसे उठा ले गया।
परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाया और गुलदार के पीछे भागे। पीछा करने पर बच्चे को गुलदार ने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर छोड़ दिया। घायल यश को उपचार हेतु तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लाया गया। चिकिसकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।
बता दे की यश की मां खाना बना रही थी उस दौरान 4 साल का यश अपने घर की छत पर खेल रहा था। तभी अचानक गुलदार ने झपट्टा मारा और यश को उठा ले गया। यश की चीख सुनकर उसके घरवालों ने शोर मचाया। देखते ही देखते गांव वाले इकट्ठा हुए और लाठी-डंडे लेकर जिधर गुलदार यश को लेकर भागा था उधर दौड़ पड़े। गांव वालों को पीछे आता देख गुलदार घायल यश को छोड़कर भाग गया।
गुलदार के द्वारा कुछ समय के भीतर दूसरे बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पांच दिन पूर्व वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाकर एक गुलदार को भी पकड़ा भी था। लेकिन उसके बाद आज फिर गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया है। इससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गुलदार को मारा नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।