logo

गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला,ग्रामीणों में दहशत,पिंजरा लगाने की करी माग।

खबर शेयर करें -

वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर,ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने के मांग की।


बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान ले ली। शुक्रवार की रात को महिला शौच के लिए बाहर आई थी, इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला किया और उन्हें निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।


ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी। रोजाना की तरह वह रात को शौच के लिए बघर आई तो गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। शनिवार की सुबह लोगों को महिला का शव घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुलदार का आतंक पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा था। कई मवेशियों को भी वह अपना निवाला बना चुका था। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही हम मौके को रवाना हो गए थे।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp