प्रदेश में लगातार बढ़ते गुलदार के आतंक से हर जगह लोगो पर इनका खतरा मंडरा रहा है। अब राजधानी के मुख्य शहरी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है। देहरादून के मालसी रेंज में गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन टीम ने काफी खोजबीन कर बच्चे की शव बरामद कर लिया है।
गुलदार की मौजूदगी देहरादून, मसूरी क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। पिछले दिनों भी गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद से ही देहरादून और मसूरी वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। अब एक और घटना होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे। वही जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है। जिस वजह से मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की टीमें वहा पहुंची है। और कार्यवाही में जुटी हुई है।