logo

घास लेने जंगल जा रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

खबर शेयर करें -

पौड़ी से से दुःखद खबर सामने आई है। जंगल में घास लेने जा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में रहने वाली लक्ष्मी देवी पुरी(55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार के इस हमले में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और वन विभाग को सूचना दी। इधर घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। 

Share on whatsapp