logo

गुलदार का आतंक: घर में खाना खा रही महिला पर किया हमला, गांव में दहशत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात तुपेड़ गांव में एक गुलदार ने घर के अंदर खाना खा रही महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ में चोट और खरोंच आई है। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग निकला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सभासद संगठन की पहली बैठक में उठे वार्डों के महत्वपूर्ण मुद्दे

तुपेड़ गांव निवासी 40 वर्षीय कमला देवी, पत्नी दयाल सिंह, गुरुवार रात करीब आठ बजे अपने घर में भोजन कर रही थीं। तभी अचानक गुलदार घर में घुस आया और उन पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाया, जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण,ग्रामीणों ने संवाद कर समस्याएं सुनी

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। साथ ही पीड़िता को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत, अध्यक्ष शोभा और उपाध्यक्ष बनी विशाखा

इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि रेंजर को मौके पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़िता को मुआवजा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp