नैनीताल: बेतालघाट के चापड़ गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कमला कुछ महिलाएंओ के साथ जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने कमला पर हमला कर दिया। साथ गई महिलाओं के हल्ला करने के बाद गुलदार कमला को वही छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला कमला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हल्द्वानी रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने महिला को हर संभव उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।