logo

बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत गाइडेंस एंड काउंसलिंग शिविर का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

आज राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा बालसखा कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ एक दिवसीय गाइडेंस एंड काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतर्गत बच्चों को शैक्षिक, व्यावसायिक और मनोवैज्ञानिक क्षमताओं को खोजने और विकसित करने में मदद की गई। कार्यक्रम के जनपद समन्वयक डॉक्टर सी. एम .जोशी ने बच्चों से बातचीत करते हुए छात्रों को करियर, पाठ्यक्रम चयन और भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक सलाह देते हुए अपनी शिक्षा और करियर के बारे में उचित विकल्प चुनने में स्वयं की क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को 12वीं के पश्चात, इंटीग्रेटेड विधि कोर्स, इंटीग्रेटेड शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षणों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा बालसखा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जाकर बच्चों के साथ निरंतर शिविर आयोजित किए जाते हैं। आवश्यकतानुरूप जनपद के विद्यालय, डायट से संपर्क कर विद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर सकते हैं जिनमें डायट बागेश्वर द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री कैलाश प्रकाश चंदोला ने बच्चों को कक्षा 12 वीं के बाद कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, डेटा साइंस, होटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में शिक्षा और करियर विकल्पों के बारे में भी बताया। डॉक्टर राजीव जोशी ने बच्चों को चिकित्सा, शिक्षा एवं सेना के क्षेत्र में करियर विकल्पों के बारे में बच्चों से बात चीत की। उन्होंने इंटीरियर डेकोरेटर, कृषि, फूड टेक्नोलॉजी, जर्नलिज्म तथा उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में बताया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव निगम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से सही शैक्षिक एवं करियर विकल्प चुनने तथा नशा आदि व्यसनों से दूर रहने के लिए कहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विकास के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बतायी सम्मेकित प्रयासों की जरूरत, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कि पूजा अर्चना
Share on whatsapp