logo

राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,एक स्वर्ण एक रजत सहित जीते तीन कांस्य पदक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के ताईक्वांडो खिलाड़ी अपनी छाप हर प्रतियोगिता में छोड़ते रहते है। इस बार भी 37 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिसका आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में 2 से 4 फरवरी तक हुआ था।  प्रतियोगिता में बागेश्वर की लता कोरंगा ने स्वर्ण पदक, देवाशीष दफौटी ने रजत व नमन खेतवाल,कांति व आयुष दफौटी ने कांस्य पदक जीत कर जिले व प्रदेश को गौरन्वावित किया है। टीम के साथ कोच कमलेश तिवारी व गोकुल खेतवाल मौजूद रहे। उनकी उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बागेश्वर पार्वती दास,कपकोट सुरेश गड़िया,जिलाधिकारी अनुराधा पाल,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, खेल अधिकारी गुंजन बाला, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन ने खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर सभी ने शुभकामनाएँ व बधाई दी है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp