logo

घर में आग लगने से दादी और पोते की जलकर हुई मौत

खबर शेयर करें -

चमोली : आगजनी की हृदय घटना में दादी और पोते की जलकर मौत हो गई। घटना चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वादलम के करूड़पानी की है। जहां गुरुवार की रात एक मकान में बिजली की लाइन में शार्ट-सर्किट होने से घर में आग लग गई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ग्राम पंचायत के पटला तोक निवासी दिनेश गढ़िया के भवन के उपरी मंजिल में उनकी माता 80 वर्षीय हरमा देवी और दस वर्षीय पुत्र अंकित सो रहे थे जबकि निचली मंजिल में वह, उनकी पत्नी तथा बालिका सो रही थी। देर रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी लड़कियों में आग लग गई। शार्ट सर्किट ऊपरी सतह पर हुआ जिस कारण वहां सो रही दिनेश गढ़िया की माता हरमा देवी पुत्र अंकित आग में झुलस गए। रात्रि के लगभग दो बजे के आसपास धुंऐ की घुटन से उनकी नींद खुली तो देखा की मकान में आग लग गई है। आस पड़ोस के लोगों की ओर से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। आग में जले हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा किया गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share on whatsapp