बागेश्वर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में विज्ञान और खगोलीय ज्ञान को समर्पित स्टारगेज़िंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान) भुवन मिल्कानी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष भटगाई रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने वंदना गीत प्रस्तुत कर की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा कांडपाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
इस विशेष अवसर पर के०जी० वर्ग के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को विद्यालय की ओर से बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेश पांडे एवं श्रीमती आशा परिहार ने किया। इस अवसर पर श्री हरीश सोनी, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह खेतवाल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री शंकर पांडे, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय का यह प्रयास न केवल छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा, बल्कि विज्ञान को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी सिद्ध हुआ।






