logo

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई

खबर शेयर करें -

आज कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे, उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल और संरक्षिका मोहिनी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा गाए गए देशभक्ति के गीतों ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक श्री मोहन सिंह कुंवर और श्री प्रकाश सिंह धपोला की अहम भूमिका रही। सभा का कुशल संचालन श्री महेश पांडे और श्रीमती दीपा खाती ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में करंट लगने एसबीआई कर्मचारी की मौत

इस अवसर पर श्री जीवन राम, श्रीमती ममता रावल, नवीन पांडे, हिमांशु चौबे, श्री पूरन कन्वाल,श्री मयंक पाठक श्रीमती मोहिनी बिष्ट,श्रीमती ममता बिष्ट, आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्र के दो महान सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि था।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल का किया औचक निरीक्षण
Share on whatsapp