logo

बाइक और ट्रक में सामने की भिडंत, युवक की मौत, युवती घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा के ताकुला के पास बाइक और ट्रक में भीषण भिंडत हो गयी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ने 108 व पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस मौके को रवाना हो गयी है।

आज करीब 2 बजे ताकुला के पास बाइक का ट्रक से भीषण टक्टर हो गयी। भिंडत इतनी भीषण थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। स्थानीय राहगीरों ने बताया कि अयारपानी में गैराड़ मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर आगे हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अल्मोड़ा की दिशा से तेज गति जा रही बाइक बागेश्वर की तरफ से आ रहे ट्रक के अगले हिस्से से भिड़ गयी। आमने-सामने की टक्कर इनती भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और हैलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 को फोन कर अस्पताल भेज दिया है। महिला को भी गंभीर चोटें बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर यूके01डी 1557 है। यह नंबर अल्मोड़ा की बाइक का है। मृतक की पहचान निखिल बजेठा पुत्र मोहन बजेठा के रूप में हुई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp