logo

महिला की मदद को आगे आई मित्र पुलिस,पुलिस कर्मी ने 24 किमी का सफर तय कर किया रक्तदान।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में पुलिस के जवान ने आज 24 किमी दूर आकर जिला अस्पताल में भर्ती महिला को रक्दान किया। जिससे उसकी जान बच पाई। ऐसे जवान की चहुंओर सराहना हो रही है।
जिला रेडक्रास सोसायटी काफी एक्टिव है। रक्तदान, स्वच्छता समेत अन्य तरह के अभियान लगातार संचालित करती है। सबसे बड़ा काम लोगों की जान बचाना है। जिसको लेकर सोसायटी की टीम संवेदनशील है। जिला अस्पताल में भर्ती महिला विमला देवी को बी-निगेटिव रक्त की जरूरत थी। डाक्टरों ने सीधे सोसायटी से संपर्क किया। ब्लड बैंक में लंबे समय से रक्तदान नहीं हुआ है। जरूरत पड़ने पर खून मिलना मुश्किल हो जाता है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बुधवार को सोसायटी ने रक्तदाओं को सूचना दी। गरुड़ तहसील के बैजनाथ थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुमति ली और 24 किमी दूर आकर रक्तदान किया। सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडे, वाइस चेयरमैन इंद्र फर्स्वाण, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक,उमेश जोशी,कैलाश चन्दोला, शंकर लाल,ललित जोशी, कन्हैया वर्मा, शोएब खान ने जवान के कार्य की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश

Leave a Comment

Share on whatsapp