logo

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर बद्री दत्त पांडेय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वीर जवानों के शौर्य गाथाओं को स्वय सेवियों को बताया गया।

शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर बागेश्वर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वीरों का वंदन करते हुए स्वयं सेवियों को वीर जवानों के शौर्य गाथा को बताया गया। कार्यक्रम के तहत वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि दी गई। परिसर की निदेशक डॉ दीपा कुमारी ने छात्र-छात्राओ को बताया कि 15 अगस्त का दिन हमारे देश के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण है इस दिन 1947 में भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि भारत को आजाद करने के लिए अनेक भारतीय वीरों और वीरांगनाओं ने अमूल्य योगदान दिया। स्वय सेवियों ने वीरों का वंदन कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से वीरों को सम्मान भी दिया। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉक्टर नेहा भाकुनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान डॉ जीवन गड़िया, डॉ भगवती नेगी, डॉ जगवती, डॉ जयति, डॉ रेखा भट्ट, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp