आज राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस रा.इ.का.काफलीगैर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया। शिवरात्रियों ने विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास गाजर घास एवं झाड़ियां का कटान किया तथा परिसर की सफाई की उसके पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम शिविरर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डोली जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के इतिहास एवं स्थापना के बारे में शिवरर्थियों को जानकारी दी।
जनपद समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राजीव निगम ने रासेयो के महत्व की जानकारी दी तथा इस वर्ष की रासेयो की थीम। ‘स्वच्छता ही सेवा’ की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मोहन सिंह रौतेला, किरन प्रसाद,संतोष कुमार, पंकज कुमार संजय जनौटी, सुरेन्द्र, आरती बिष्ट, हरीश राम, सुमित पंत सहित समस्त स्वयंसेवी उपस्थित थे।
उधर विद्यालय के एन. सी. सी. अधिकारी संजय सिंह जनोटी के निर्देशन में एन. सी. सी. कैडेट ने भी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।