logo

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बघरी का हुआ आकस्मिक निधन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बघरी का आकस्मिक निधन हो गया है। वह 45 वर्ष के थे। जिनका हरसीला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह अपने पीछे एक पुत्री व पत्नी की रोता बिलखता छोड़ गए है। उनके निधन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, भगत डसीला, राजेन्द्र टँगडिया, विधायक सुरेश गड़िया, राजेन्द्र परिहार, भरत फर्स्वाण, गोविंद बिष्ट, दीपक पाठक,पवन परिहार, आनंद दानू, अक्षित जखवाल, गोपाल मेहता, कवि जोशी, हरीश जोशी, जितेंद्र मेहता, प्रवीण कोरंगा, दीपक गड़िया,देवेंद्र परिहार,प्रताप कबडोला आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Share on whatsapp