देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में मामले के खुलासे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर से आक्रामक मोड में आ गए हैं। अपना विरोध दर्ज कराते हुए आज हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए 24 घंटे के धरने पर बैठे हैं।
इस दौरान हरीश रावत ने अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम के जल्द खुलासे की मांग की है।
हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी केस को लेकर राजनीति हो रही है। हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। इस दौरान उनके साथ अनेक लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए।