logo

जसरौली में वन कर्मियों और एसडीआरएफ ने किया पौधरोपण

खबर शेयर करें -

कपकोट। हरेला पर्व पर पिंडारी ग्लेशियर रेंज के वन कर्मियों व एंजल स्कूल के बच्चों ने जसरौली के जंगल में पौधरोपण शुरू किया। यहां छायादार व फलदार पौधे रोपित किए। रेंजर नारायण दत्त पांडे ने वन के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। उधर गड़िया माइनिंग कार्पोरेशन सुरकाली गांव, नरगड़ा तथा मां दुर्गा माइन पचार द्वारा राजकीय हाईस्कूल उधयमसथल में पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापिका गीता मौजूद रहे। इस मौके पर कपकोट में आज हरेला दिवस के अवसर पर एस०डी०आर०एफ० वन विभाग एवं स्थानीय जनता तथा एंजेल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, चंदन परिहार अध्यक्ष व हरीश पांडे बने सचिव
Share on whatsapp