logo

खड़िया पट्टाधारक के द्वारा वन पंचायत की भूमि में कब्जा करने पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर वन पंचायत सरपंच ने दिया त्यागपत्र

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : भिड़ी गांव में खड़िया खनन के विरोध में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वन पंचायत सरपंच ने पद से त्यागपत्र देने की बात की। कहा कि प्रशासन गांववालों की सुन नहीं रहा है। पट्टाधारक गरारी लगाने के लिए वन पंचायत की भूमि खोद रहा है। ऐसे में ग्रामीण भयभीत होने लगे हैं। उनके साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने त्याग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी सवार तीन लोगों पर झपटा गुलदार, भागकर बचाई जान

भिड़ी गांव के वन पंचायत सरपंच मोहनी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सरपंच ने कहा कि 18 मार्च 2024 से प्रशासन से शिकायत करते-करते थक गए हैं। गांव में पट्टाधारक ने चार बार ग्रामीणों पर लाठी-डंडों से पीट दिया है। गांव की सभी महिला-पुरुषों ने यह घटना आंखों से देखी है। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। प्रशासन को भी दिया गया है। वन पंचायत में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। पट्टाधारक का पुत्र भी जानलेवा हमला कर चुका है। वर्तमान में उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सरपंच ने कहा कि वह पद से त्यागपत्र देने को जिला मुख्यालय आई हैं। लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिस कारण वह अब क्षुब्द हो चुकी है। जब कार्यवाही उनके द्वारा कुछ करनी ही नहीं तो में अब त्यागपत्र देने को मजबूर हो चुकी हु। इस दौरान हीराबल्लभ पांडे,माधवानंद आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp