logo

वन विभाग ने 150 से अधिक दुकानदारों को जमीन खाली करने के दिए नोटिस

खबर शेयर करें -

लालकुआं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन लालकुआँ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। जिसको लेकर वन विभाग ने लालकुआँ वीआईपी गेट सहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 150 से अधिक दुकानदारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया है।

विभाग ने अतिक्रमणकारियों को 8 नवंबर तक का समय दिया है जिसके बाद जेसीबी चलाकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा। वही वन विभाग द्वारा दिए खाली करने के नोटिस का दुकानदारों ने विरोध किया है।

बताते चले कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के अन्तर्गत वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल, ढाबों तथा मिस्री लाइन के दुकान स्वामियों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कवायद शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपम सेठ बने राज्य के नए महानिदेशक

जिसको लेकर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन ने लगभग 150 से अधिक दुकान स्वामियों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा पूर्व में जमीन खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे।

लेकिन उसके बावजूद कब्जा बराबर है। वही जारी नोटिस में 8 नवंबर तक समय दिया गया है जिसमें अतिक्रमणकारियों से जवाब मांगा गया है जबाब नही देने पर वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई कर अतिक्रमण की गई भूमि खाली कराने की कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला के पास लगी आग, छह घास के ढेर हुए राख, फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इधर मामले की जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि टांडा रेंज के अन्तर्गत वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वन विभाग की आरक्षित वन भूमि पर लोगों द्वारा पूर्व से ही अवैध अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा पूर्व में भी वनभूमि को खाली करने के नोटिस दिए गए थे। जिसका अतिक्रमणकारियों द्वारा आज तक कोई जबाब नही दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की गई भूमि खाली कराने को लेकर विभाग ने 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस में 8 नवंबर तक समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर जबाब नही देने पर अतिक्रमणकारियों से जमीन को खाली कराने के साथ उन पर कानून कार्यवाई भी की जाएगी।

वही वन विभाग द्वारा दिए खाली करने के नोटिस का दुकानदारों ने विरोध किया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाकर न्याय की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp