समायोजन व सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलित उपनल कर्मियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है। नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को नुमाईशखेत से स्वास्थ्य मंत्री की शव यात्रा निकाली। एसबीआई तिराहे पर पुतले का दहन किया गया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्दी पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपनल कर्मी बुधवार को नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की शवयात्रा शुरू की। यह यात्रा विभिन्न मार्गों तथा चौराहों से होते हुए एसबीआई तिराहे पर पहुंची। यहां यात्रा सभा में तब्दील हो गई। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में सरकार ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाया। अब सरकार सेवा विस्तार करने के बजाए बात करने तक को तैयार नहीं है। वह डेढ़ महीने से आंदोलन की राह पर हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उनके पास नहीं आया। इस तरह की मनमर्जी कतई सहन नहीं होगी। एक सप्ताह के भीतर यदि मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर यशोदा, रेखा, मेघा परिहार, पूजा कन्नोजिया, आनंद प्रसाद, बलवंत सिंह, उमेश,सोहन सिंह, हराीश गिरी, पंकज कुमार, कमल प्रसाद, सुरेश चंद्र, दीपा, चंदन, पूजा तथा संजय कन्नोजिया आदि मौजूद रहे।