logo

खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, पांच नमूने भेजे जांच को

खबर शेयर करें -

होली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी अभियान जारी है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गरूड, बैजनाथ क्षेत्र मे खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के छापेमारी की गई। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पाण्डे ने बताया कि टीम ने गरूड क्षेत्र टीट बाजार गोलू बाजार गरूड मुख्य बाजार एवं कौसानी क्षेत्र स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न मिष्ठान भण्डारों व खाद्य प्रतिष्ठानो कुल 05 नमूने लिये गये। जिसमें गुजिया के दो, मावा का एक, घी का एक तथा दूध का एक नमूने लिये, जिन्हें जांच हेतु खाद्य विश्लेषण शाला को प्रेषित किया गया हैं। इस दौरान एक प्रतिष्ठान स्वामी को FSSA 2006 की धारा 32 के तहत सुधार सूचना का नोटिस दिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठान स्वामियों को होली त्योहार के मद्देनजर स्वच्छ एव सुरक्षित खोया, गुजिया, तेल, बेसन व अन्य खाद्य एवं पेय पदार्थों को ही विक्रय करने के निर्देश दिये गये। त्योहार दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर नियमानुसार विभाग कार्यवाही अमल में जायेगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेन्द्र देव व जीवन चन्द्र धौनी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp