बागेश्वर बीडी पांडे कैंपस में हमर पच्छयाण महोत्सव आज दूसरे दिन भी जारी रहा। बता दे की दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन छात्र छात्राओं के बीच लोक संस्कृति पर प्रतियोगिता रखी गई थी। वही आज दूसरे दिन लोक कलाकार दर्शन फर्शवाण ने पहाड़ी भजन और पहाड़ी गीतो से छात्र छात्राओं को थिरकने को मजबूर कर दिया।
बता दे की आज कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और विधायक प्रतिनिधि गौरव दास ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी बसंत कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी,पूर्व नगर पालिका प्रत्यासी प्रमोद मेहता,हरीश मेहरा, गोपा धपोला आदि मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा की हमर पच्छयाण महोत्सव में छात्र छात्राओं के द्वारा हमारी बोली हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा की हमे अपनी पहाड़ी बोली और पहाड़ी संस्कृति पर नाज होना चाहिए। इसको सभी को मंचों के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहिए।
वही विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि हमर पच्छयाण हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की महाविद्यालय के लिए क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास के द्वारा काफी काम किया गया है। आगे भी लगातार महाविद्यालय के लिए जो जो जरूरत होगी उसको पूरा किया जाएगा। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद अदा किया।
इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पहाड़ी संस्कृति पर आधारित नृत्य करते हुए उसकी महत्ता को गिनाने का काम किया। वही लोक कलाकार दर्शन फर्स्वाण ने “हे नंदा हे भवानी” “शिव जटा धारी भैरू” “शिव जोगी” भजन सहित पहाड़ी संस्कृति पर आधारित गीत “झुमला देशा” “मोतिमा” और “झम का झोला” गीतो से छात्र छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान निदेशक प्रो जीएस साह, डॉ पुष्पा, डॉ दीपा कुमारी, डॉ महावीर शर्मा, डॉ सुंदर कुमार, डॉ नेहा भाकुनी, डॉ हेमलता पांडे, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार, सांस्कृतिक सचिव तारा पपोला, उपाध्यक्ष शिव पूजन तिवारी, उपाध्यक्षा आरती,सचिव राहुल, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र धपोला, सह सचिव धीरज कार्की आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तारा पलोला ने किया।