logo

जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद।

खबर शेयर करें -

जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक अधिकारी समेत चार अन्य सैनिक घायल हो गए। घायल जवानों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर दिया है। इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस बीच बताया जा रहा है कि इलाके में दो से अधिक आतंकी फंसे हैं। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। क्षेत्र में खड़ी चट्टान और जंगल है। जानकारी के मुताबिक डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दे की राजौरी में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों को भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जब सुरक्षा बल आतंकियों की ओर बढ़े तभी उनके ऊपर गोलीबारी की गई। सुरक्षा बलों ने भी बचाव में गोली बारी की। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है जबकि दो जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि हाल के दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, सुरक्षा बल ने उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं। पिछले दिनों उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकवादियों मार गिराए थे। वहीं नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सीमा पार से लगातार केंद्र शासित प्रदेश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जाती है। ड्रोन के माध्य से ड्रग्स और हथियार भेजने के प्रयास किए जाते हैं लेकिन इसमें वे असफल होते हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp