पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश के अनुसार फायर स्टेशन बागेश्वर में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष 2024 की थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें,के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आरम्भ किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट के द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर में उपस्थित होकर स्मृति परेड में विगत वर्ष शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों के नामों को पढ़कर सुनाया गया। तदुप्रांत पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी बागेश्वर, हंस फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित समस्त फायर कर्मचारियों द्वारा वीरगति प्राप्त अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए पुष्पचक्र /पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बागेश्वर शिखा सुयाल के द्वारा अग्निसुरक्षा जन जागरुकता रैली को हरी झण्डी देकर बागेश्वर नगर/ग्रामीण क्षेत्र में अग्निसुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व मे अग्नि सुरक्षा रैली की समस्त टीमों को नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। अलग अलग फायर यूनिट का नेतृत्व, एलएफएम गणेश चन्द, त्रिलोक राम, नवीन जोशी द्वारा किया गया।