logo

छटीया लीसा फैक्ट्री में लगी आग,करोड़ो का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्वि-सिद्वि लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने थोड़ी देर में पूरे फैक्ट्री को अपनी आगोश में लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी। फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वही फेक्ट्री में कार्यरत कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में आग लगने से फैक्ट्री में लगे मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई हैं। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से नष्ट हुवी फैक्ट्री को सात करोड़ से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। कर्मचारी पुष्कर गोस्वामी ने बताया कि आग से नष्ट हो चुकी लीसा फैक्ट्री में 15 स्थानीय लोगों को काम मिला हुवा था। आग लगने से उन कर्मचारियों का रोजगार भी खत्म हो गया है। जिससे वो काफी मायूस हैं।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र रावत पहली बार गरुड़ आए और उन्होंने डंगोली के छटिया में अक्टूबर 2018 में लीसा आधारित प्रदेश के पहले आधुनिक प्लांट रिद्धि-सिद्धि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट के लोकार्पण किया था। इस प्लांट में लीसे पर आधारित 14 चीजें बन रही थी जिनकी देश विदेश में काफी मांग थी।

Leave a Comment

Share on whatsapp