उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के ग्राम बगवाड़ा में पशु आहार निर्माण फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे गोदाम में रखा करोड़ों रूपये कीमत का गेहूं, वारदाना व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रूद्रपुर, सिडकुल, गदरपुर और किच्छा से पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा, समाजसेवी प्रीत ग्रोवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, सहित कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर संस्थान स्वामी और उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि ग्राम बगवाड़ा निवासी अनमोल सिंह विर्क पुत्र बलदेव सिंह विर्क का बाबा दीप फीड कम्पनी नाम से प्रतिष्ठान है। जहां पशुओ का आहार निर्माण किया जाता है। बुधवार रात ढ़ाई बजे संस्थान के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उस दौरान वहां मौजूद कर्मियों ने मामले की सूचना तत्काल फैक्ट्री स्वामी को दी। सूचना मिलते ही फैक्ट्री स्वामी अनमोल सिंह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुचे और उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को देने के साथ ही कर्मियों के साथ फैक्ट्री में लगे अग्निशमन यंत्रें से आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। कुछ ही देर में दमकमल कर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की विकरालता को देखते हुए सिडकुल, किच्छा व गदरपुर से भी दमकल वाहनों के साथ कई कर्मी भी बुला लिए गये। लगभग पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। संस्थान स्वामी का कहना है कि अग्नि कांड की उस घटना में उन्हें लगभग दो करोड़ रूपये का नुकसान होने का अंदेशा है। गोदाम में रखा करीब पांच हजार कुतल गेहूं, वारदाना, डीओआरबी आदि सामान रखा हुआ था।




