logo

फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ से हटाया प्रतिबंध।

खबर शेयर करें -

विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है। फीफा ने कल इसकी घोषणा की। फीफा ने अपने बयान में कहा एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है। अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र नगर तहसील में कार्यरत अमीन का चंद्रभागा नदी में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस टीम जांच में जुटी

फीफा को इस बात की पुष्टि मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित प्रशासकों की समिति को समाप्त कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन ने एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था। फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अपर सचिव सोनकर ने जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया जोर

वही 16 अगस्त को FIFA ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था। फीफा के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया था। भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा। फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे।

Share on whatsapp