logo

फीफा ने भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री को किया सम्मानित,उनके जीवन पर सीरीज भी की जारी।

खबर शेयर करें -

फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी की। फीफा ने घोषणा की कि यह तीन एपिसोड की सीरीज उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध होगी। फीफा ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया की आपको रोनाल्डो और मेसी के बारे में सब कुछ पता है। अब सक्रिय पुरुष खिलाड़ियों में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी की कहानी जानिए। सुनील छेत्री-कैप्टन फेंटास्टिक अब फीफा प्लस पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर

भारत के 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 और लियोनल मेसी 90 ने ही किए हैं।

पहले एपिसोड के बारे में फीफा ने कहा की पहला एपिसोड हमें वापस वहां ले जाएगी जहां से इसकी शुरुआत हुई 20 साल की उम्र में उनके भारत की ओर से पदार्पण करने से पहले की कहानी। करीबी साथी, प्रियजन और फुटबॉल के साथियों ने कहानी सुनाने में मदद की- इसके अलावा वह स्वयं भी, उन्हें प्यार से कप्तान, लीडर और लीजेंड भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लैब ऑन व्हील्स वैन को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

दूसरी कड़ी में राष्ट्रीय टीम की ओर से छेत्री के शानदार प्रदर्शन और उनके शीर्ष स्तरीय विदेशी क्लबों की ओर से पेशेवर फुटबॉल खेलने के सपने का जिक्र है। तीसरी कड़ी में छेत्री अपने पेशेवर करियर के शीर्ष पर पहुंचते हैं और उनकी निजी जिंदगी की जानकारी है। ट्रॉफी और रिकॉर्ड का भी जिक्र है। छेत्री ने 2005 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से 131 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ राजमार्ग के पास खड़ी कार में मिला अज्ञात शव, पुलिस टीम जांच में जुटी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp